Home > Crime > Jamshedpur : पसंद की शादी नहीं होने पर मानगो के एक होटल में इंटीरियर डिजाइनर युवती ने लगाई फांसी, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल+ वीडियो

Jamshedpur : पसंद की शादी नहीं होने पर मानगो के एक होटल में इंटीरियर डिजाइनर युवती ने लगाई फांसी, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल+ वीडियो

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के उलीडीह में न्यू पुरुलिया रोड स्थित नानक रेजीडेंसी में गुरुवार को एक इंटीरियर डिजाइनर युवती ने फांसी लगा ली है। युवती का नाम कोमल कुमारी है। वह भुइयांडीह के ह्यूम पाइप की रहने वाली है। कोमल कुमारी की शादी पसंद के युवक के साथ नहीं हुई तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का फैसला लिया।

उसने इसके लिए नानक रेजीडेंसी में एक कमरा बुक किया। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह युवती ने कहीं जाने के लिए ऑटो बुक किया था। लेकिन जब ऑटो आ गया और होटल के स्टाफ ने उसको फोन किया तो फोन रिसीव नहीं कर रही थी। तब जाकर देखा गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। मास्टर की से कमरा खोला गया तो कोमल का शव फंदे से लटक रहा था। कोमल ने एक पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा है। यह नोट पुलिस को जांच के दौरान मिला। कोमल का मोबाइल फोन भी पुलिस को मिला है।

मोबाइल फोन ज़ब्त करने के बाद इस पर एक कॉल भी आई। भालूबासा का रहने वाला चंदन पाठक फोन कर रहा था। पुलिस ने उसको फौरन बुलाया तो उसने बताया कि उसकी कोमल से दोस्ती थी। पैसे का लेनदेन भी हुआ था। कोमल ने चंदन के खिलाफ सीताराम डेरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। कोमल की मां ने बताया कि कोमल बुधवार को कामाख्या देवी का दर्शन करने की करने की बात कह कर गुवाहाटी जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह वहां नहीं गई और होटल के कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली। कमल का एक दो आधार कार्ड मिला है। इसमें से उसका एक पता मानगो के गुरुद्वारा बस्ती दर्ज है और दूसरे में भुइंयाडीह छाया नगर दर्ज है। चंदन की भाभी ने बताया कि कोमल चंदन पर शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन चंदन के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। चंदन का रिश्ता कहीं और तय हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You may also like
Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Jamshedpur Extortion Crime : पुड़ीसिल्ली में बदमाशों ने मटेरियल सप्लायर को मारपीट कर छीन लिया रुपया व सोने की चेन
Deadbody In Parsudih : टाटानगर रेलवे अस्पताल के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
Azad Nagar Police : आजाद नगर में थाने के पास एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर दो बाइक सवारों को जड़ा थप्पड़ + VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!