जमशेदपुर : बहरागोड़ा के सांड्रा पंचायत के लोधनवनी गांव में हाथियों ने क्विक रिस्पांस टीम पर हमला कर दिया। हाथियों ने क्विक रिस्पांस टीम के बबलू बास्के को सूंड़ में लपेट लिया और काफी दूर तक घसीटा। क्विक रिस्पांस टीम पर हमले की जानकारी होते ही वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण घटनास्थल के आसपास जमा हो गए। सभों ने शोर मचाया, मशाल जलाई और पटाखा दागा तब जाकर हाथी वहां से भागे। मृत व्यक्ति बब्लू बास्केट पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के डूबुखाना गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 47 वर्ष बताई जा रही है। बताते हैं कि लोधनवनी गांव में हाथियों के आने की खबर पर क्विक रिस्पांस टीम वहां पहुंची थी और वह हाथियों को भगाने की प्रक्रिया शुरू ही कर रही थी। तभी एक हाथी ने क्विक रिस्पांस टीम के बबलू बास्केट पर हमला कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी।
., A member of the Quick Response Team that had gone to drive away elephants in Lodhanvani village of Baharagora was attacked by elephants, dragged and killed, Elephant News, Elephant News : बहरागोड़ा के लोधनवनी गांव में हाथी भगाने गई क्विक रिस्पांस टीम के एक सदस्य पर हाथियों ने कर दिया हमला, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, घसीट कर मार डाला, बहरागोड़ा हाथी समाचार