जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर हरिजन बस्ती में बाथरूम में फिसल कर गिरने से प्रवीण कुमार की मौत हो गई है। प्रवीण कुमार की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। बताते हैं की प्रवीण कुमार सोमवार की सुबह उठा और बाथरूम गया। बाद में उसके पिता मधु मुखी की आंख खुली तो उसने देखा कि प्रवीण कुमार अपने बिस्तर पर नहीं है। वह उसकी तलाश करने लगा। बाथरूम में देखा तो वहां प्रवीण कुमार पड़ा हुआ था। परिजन फौरन उसे एमजीएम अस्पताल ले आए। यहां इलाज के दौरान प्रवीण कुमार ने दम तोड़ दिया। प्रवीण कुमार ठेका मजदूर था। उसके दो बच्चे हैं। घर में वही अकेला कमाने वाला था। प्रवीण की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वह बहुत दारू पीता था। माना जा रहा है कि दारू के नशे वह बाथरूम में गिर गया होगा।
Jamshedpur crime News, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह से दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकला, Jharkhand News, Newsbee news, One person died after slipping and falling in the bathroom in Harijan Basti number 10 of Sidgora police station area, Tatanagar News, the condition of the family members started crying badly., परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल