जमशेदपुर: अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर में उल्लास और उत्साह का माहौल है। प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में पुरोहितों ने सोमवार को दिन भर विशेष अनुष्ठान-पूजन किया। इसमें सुबह श्रीराम दरबार का विशेष पूजन, रामरक्षा स्तोत्र का पाठ एवं दोपहर में हवन, आरती, शंखनाद एवं प्रसाद का वितरण हुआ। शाम को संगीतमय रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ, महाआरती, दीपोत्सव के साथ भव्य आतिशबाजी कर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सूर्य मंदिर समिति की तरफ से श्रीराम मंदिर समेत पूरे सूर्यधाम परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। वहीं, राम मंदिर में आकर्षक पुष्प सज्जा की गई। शाम को राम मंदिर समेत पूरे मंदिर परिसर में 2000 मिट्टी के दीप जलाए गए। राम मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक हजारों रामभक्त पूजन एवं दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान घंटी की ध्वनि एवं जय श्री राम के उद्घोष से सूर्य मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
Bistupur Ram Mandir News, Jamshedpur : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जमशेदपुर की 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा से हो रही निगरानी, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Ram Utsav held in Ram temple of Bishtupur for the inauguration of Ram temple in Ayodhya, Jharkhand News, lamps were lit., News Bee news, Newsbee news, जलाए गए दीप