जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर साकची स्थित डीसी ऑफिस परिसर में एक ईवीएम व वीवीपैट डेमोंसट्रेशन केंद्र बनाया है। इस केंद्र में ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। शुक्रवार को इस केंद्र का उद्घाटन डीडीसी मनीष सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने किया। डीडीसी ने बताया कि इस केंद्र पर आकर लोग वोटिंग प्रक्रिया समझ सकते हैं और देख सकते हैं कि किस तरह वोट दिया जाता है। डीडीसी ने बताया कि यहां आ कर लोग सैंपल वोट दे सकते हैं। इसके लिए ईवीएम मशीन में डमी बैलेट पेपर लगाया गया है। डीडीसी ने बताया कि इसके अलावा, जिले में 6 ईवीएम वीवीपैट डेमोंसट्रेशन वैन भी चलाई गई हैं। जो ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी दे रही हैं।
District Vice President of Congress raised questions + video, Election Jamshesdpur, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Tata Steel UISL is being negligent in road construction in Baridih, Jamshedpur: साकची स्थित डीसी ऑफिस में जनता को वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए बनाया गया ईवीएम व वीवीपैट डेमोंसट्रेशन सेंटर+ वीडियो, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news