जमशेदपुर : बागबेड़ा के नया बस्ती की रहने वाली दलबीर कौर जिंदा हैं। लेकिन, उन्हें मृत बता कर 4 महीने पहले उनकी पेंशन बंद कर दी गई। अब दलबीर कौर की बेटी बबली कौर अपनी मां की पेंशन दोबारा शुरू कराने के लिए जमशेदपुर प्रखंड के चक्कर काट रही हैं। वह बीपीआरओ बांके बिहारी सिंह से भी मिलीं। लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। दलबीर कौर इधर बीच अस्पताल में एडमिट थीं। उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ था। उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गई हैं।
बबली कौर ने मामले की शिकायत महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा से की। इसके बाद सुबोध झा, आरटीआई सेल के अध्यक्ष विनय सिंह, अजय ओझा, राजेश कुमार, पशुपतिनाथ आदि प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मांग की है कि दलबीर कौर की पेंशन दोबारा शुरू की जाए। अधिकारियों ने आश्वासन किया दिया है कि जिन लोगों ने दलबीर कौर की पेंशन बंद की है, जांच करने के बाद उन पर कार्रवाई होगी। जल्द ही दलबीर कौर की पेंशन शुरू की जाएगी।