डीसी ऑफिस सभागार में डीसी ने बैठक कर अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
जमशेदपुर : 26 जनवरी को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित होगा। जिला प्रशासन इस समारोह की तैयारी में जुट गया है। गोपाल मैदान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तिरंगा फहराएंगे। परेड भी होगी। इस बार गणतंत्र दिवस के दिन शाम को गोपाल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। समारोह के लिए गोपाल मैदान को ठीक किया जा रहा है। इस समारोह में शहर की विभिन्न कंपनियां टाटा स्टील, टाटा मोटर्स आदि के अलावा सरकारी विभागों और संस्थाओं की झांकियां भी शामिल होंगी। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने गुरुवार को साकची से डीसी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की और गणतंत्र दिवस का समारोह खूबसूरत बनाने की रणनीति तैयार की। बैठक में अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप गई। साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी। टाटा स्टील यूआईएसएल गोपाल मैदान को खूबसूरत बनाएगी। अन्य नागरिक सुविधाओं की जिम्मेदारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को दी गई है।