आदिवासी कई साल से कर रहे हैं सरना धर्म कोड की मांग
जमशेदपुर : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान का आंदोलन तेज हो गया है। परसूडीह में शनिवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के लोगों ने जाम लगाया और सरकार से मांग की कि सरना धर्म कोड लागू करें और इसे मान्यता दें। आदिवासी सेंगेल अभियान के नेताओं ने बताया कि आदिवासी सेंगेल अभियान के लोगों ने पश्चिम बंगाल में रेल रोको आंदोलन भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो उसकी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पूजक हैं। उनका धर्म सरना धर्म है। इसलिए सरना धर्म को मान्यता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन समुदाय के लोगों की संख्या काफी कम है। इसके बावजूद जैन समुदाय के धर्म को मान्यता दी गई है। आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता विभव मुर्मू ने कहा कि आदिवासी धार्मिक गुलामी से अब मुक्ति चाहते हैं।