उपनगर आयुक्त ने मातहतों को दी वसूली में तेजी लाने की हिदायत
जमशेदपुर : मानगो नगर निगम होल्डिंग टैक्स वसूली में पिछड़ गया है। सैकड़ों ऐसे कारोबारी, उद्योगपति, अपार्टमेंट व सोसाइटी के मालिक आदि लोग हैं, जो होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। कई बार इन्हें नोटिस भी दी जा चुकी है। शनिवार को उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें होल्डिंग टैक्स की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जो लोग डिफाल्टर हैं या होल्डिंग टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजी जाएगी और उसके बाद कार्रवाई होगी। उपनगर आयुक्त ने कहा कि होल्डिंग टैक्स नहीं देने और ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी। इनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। बैठक में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद प्रसाद अग्रवाल, समीर बोदरा और स्पैरोटेक के कर्मी भी मौजूद रहे।