जमशेदपुर : बिष्टुपुर बाजार में मंगलवार को लगभग 15 लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस ने छापामारी कर दी। जुआरियों को घेर कर छापामारी की गई। लेकिन पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। सभी जुआरी भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर चार जुआरियों को धर दबोचा। जो जुआरी पकड़े गए हैं, उनमें सोनारी के नया लाइन का रहने वाला पवन कुमार चौधरी, बागबेड़ा के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का रहने वाला दीपक कुमार शर्मा, सोनारी के खूंटाडीह का रहने वाला अभिषेक और सोनारी का रहने वाला शमीम हैं। दीपक शर्मा के पास से एक मोबाइल, एक स्कूटी और ₹250, शमीम के पास से एक मोबाइल फोन, पवन कुमार चौधरी के पास से 13 हजार 960 रुपए और एक मोबाइल फोन, अभिषेक प्रकाश के पास से 14 हजार 390 रुपए और एक मोटरसाइकिल व जुआ खेलने की सामग्री बरामद की गई है। सभी जुआरियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।