पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त किया तीन हत्यारोपियों के घर की कुर्की का आदेश
जमशेदपुर : मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास साहा आकाश अपार्टमेंट के सामने बदमाशों ने 8 दिसंबर को टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो और जमीन कारोबारी सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के आरोपी मोइन अंसारी की गिरफ्तारी के लिए मानगो थाना पुलिस ने सोमवार को उसके कपाली स्थित घर पर छापामारी की थी। पुलिस के दबाव के चलते हत्यारोपी मोइन अंसारी ने मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी राजू चौड़ा उर्फ चौड़ा राजू पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया था।
तीन हत्यारोपियों के घर की होगी कुर्की
पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड के फरार आरोपी शेख असद, जमशेद आलम और कबीर के घर की कुर्की का आदेश भी प्राप्त कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को पुलिस फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू करेगी।