जमशेदपुर : बिष्टुपुर के माइकल जान ऑडिटोरियम में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू पहुंचे। इसके अलावा सांसद विद्युत वरण महतो, मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाक निदेशक बीबी शरण, डीडीसी जमशेदपुर मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। जिले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51000 युवाओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपा है। इसमें जिले के 26 युवा शामिल हैं। इनको भी प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपा। सभी 26 युवाओं ने नियुक्ति पत्र के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ सेल्फी ली। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने का जो वादा किया था उसको निभाया है।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर में चल रहा है सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का मतदान संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर
Pingback : गोलमुरी क्लब में हुआ 20% बोनस, एक कर्मचारी को अधिकतम 51697 रुपए मिलेंगे, टाटा मोटर्स से बेहतर बोनस होने