जमशेदपुर : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में 21 अगस्त को धरना प्रदर्शन किया गया था। ये धरना प्रदर्शन आदिवासी हो समाज युवा महासभा की केंद्रीय समिति के आहवान पर किया गया था। इस धरना प्रदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिले से सोनाराम बोदरा और सावन सोय गए थे। यह लोग बुधवार को जम्मूतवी एक्सप्रेस से जमशेदपुर लौटे हैं। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आदिवासी हो समाज के लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी ने कहा कि अगर उनकी हो भाषा को आठवीं अनुसूची में नहीं शामिल किया गया, तो वह आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसी पार्टी का विरोध करेंगे जो उनकी भाषा को सम्मान नहीं दे रही है।