न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम माल के पास ठेले पर छाया नगर की रहने वाली सोनी नामक युवती सोनिया लेटी थी। तभी एक ऑटो ने ठेले को टक्कर मार दी। इस हादसे में सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सोनिया को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां सोनिया का इलाज किया गया। सोनिया छाया नगर की रहने वाली है। वह मजदूरी करती है और मजदूरी के क्रम में ही वह पीएम माल के पास गई थी और ठेले पर लेटी हुई थी। सोनिया राकेश नामक व्यक्ति के साथ ठेला चलाने का काम करती है।
इसे भी पढ़ें- कदमा के अनिल सूरपथ स्थित ग्रीन पार्क में एक घर से चोरों ने नकदी व जेवरात समेत पार कर दिया 20 लाख रुपए से अधिक का सामान
auto hit and injured her, Chhaya Nagar's girl was lying on a handcart near PM Mal of Bishtupur police station area, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, आटो ने टक्कर मारकर कर दिया घायल, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम माल के पास ठेले पर लेटी थी छाया नगर की युवती