न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर आ रहे हैं। जमशेदपुर में वह साकची के बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एक कार्यक्रम करेंगे। यहां जनसभा होगी। साथ ही यहां से एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। 10.02 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक बनाया जाएगा। इसके अलावा, शहरबेड़ा से महुलिया तक बने 44 किलोमीटर फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को दोपहर बाद 2:15 बजे सोनारी हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से वह कार से गोपाल मैदान पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोपाल मैदान में 5000 वर्ग फीट का पंडाल और स्टेज बनाया जाएगा जा रहा है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 4:15 बजे सोनारी हवाई अड्डे से वह रांची लौट जाएंगे। डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को गोपाल मैदान जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और पंडाल व स्टेज जल्द तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-21 शंखों के शंखनाद के साथ गोलमुरी केबुल क्रिकेट मैदान से निकली हिंदू नव वर्ष की शोभा यात्रा
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, Union Minister Nitin Gadkari will visit Sakchi's Gopal Maidan on March 23, will lay the foundation stone of elevated double decker corridor, एमजीएम में भर्ती, करेंगे एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को आएंगे साकची के गोपाल मैदान, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : चांडिल के झरियाडीह में कार हाईवा की टक्कर में दूल्हे के भाई समेत 3 की मौत, कार से लौट रही थी बारात - News
Pingback : साकची थाना क्षेत्र के राजनगर से 20 हजार और जेवरात लेकर फरार हो गई दूसरी पत्नी, पुलिस से शिकायत - News Bee