न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी के रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी अमरनाथ सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। पुलिस यह नहीं समझ पा रही है कि यह हत्या है या फिर अस्वाभाविक मौत का मामला है। अमरनाथ सिंह की हत्या कैसे हुई इस पर पुलिस की जांच अभी भी जारी है। अमरनाथ सिंह के पुत्र अमृत सिंह पुणे से जमशेदपुर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को अमृत सिंह से पूछताछ की है। अमृत सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर पर कम बात करते थे। इसलिए उनसे कोई ऐसी ठोस जानकारी नहीं मिली। जिससे, इस मामले में पुलिस कोई नतीजे तक पहुंच सके। पुलिस ने अमरनाथ सिंह के बेटे से अपनी मां मीरा सिंह को साथ ले जाने को कहा। लेकिन, बेटे ने मां को साथ ले जाने से इंकार कर दिया। उसने साफ कहा कि वह मां को अपने साथ नहीं रखेगा। अमरनाथ की पत्नी मीरा सिंह को पुलिस ने अभी भी थाने में रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह लगातार बयान बदलती है। वह कभी कहती है कि अमरनाथ घर पर सो रहे हैं। कभी कहती है कहीं गए हैं। मीरा सिंह ने थाने की दीवार पर भी जय श्री राम और आज की तारीख लिखी है। घर पर भी मीरा ने दीवार पर इसी तरह काफी कुछ लिखा था। गौरतलब है कि ओल्ड सुभाष कॉलोनी के रहने वाले अमरनाथ सिंह के घर से जब तेज बदबू आई तो लोगों ने इसकी सूचना पुणे में रहने वाले उनके बेटों को फोन पर दी। बेटे ने पुलिस को बताया इसके बाद पुलिस गुरुवार की रात अमर नाथ सिंह के घर पहुंची थी और कई घंटे की मशक्कत के बाद अमरनाथ की पत्नी को हिरासत में लिया था। इसके बाद शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उलीडीह थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि अमरनाथ सिंह की हत्या हुई है या फिर यह अस्वाभाविक मौत का मामला है।
इसे भी पढ़ें-उलीडीह थाना क्षेत्र के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में महिला ने अपने पति की हत्या कर खुद को घर में कर लिया कैद, पुलिस ने लिया हिरासत में + वीडियो
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The mystery of the death of real estate businessman Amarnath Singh in Old Subhash Colony of Ulidih was not solved, the son was also questioned by the police, उलीडीह के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में रियल एस्टेट कारोबारी अमरनाथ सिंह की मौत की नहीं सुलझी गुत्थी, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बेटे से भी पुलिस ने की पूछताछ
Pingback : पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा गांव में ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से आयोजित हुई बैठक, लोगों को दिए गए
Pingback : बिष्टुपुर में सांसद के कार्यालय के बाहर कांग्रेस की महिला विंग ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन,
Pingback : गुड़ाबांदा BDO ने पुलिस की मदद से हथियापाटा में छापामारी कर 784900 रुपए व 510 ग्राम पन्ना किया जब्त, FIR दर्ज