न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गुड़ाबांदा की रहने वाली एक महिला से बदमाशों ने चेन छीन ली है। घटना 3 फरवरी की है। पुलिस ने रविवार को महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिस महिला की चेन छीनी गई है उसका नाम गौरी महतो है। वह 3 फरवरी को अपने घर के सामने कपड़ा फैला रही थी। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए और पता पूछने लगे। महिला कुछ समझ पाती इसी बीच एक बदमाश में उसकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- सीतारामडेरा के भालूबासा में कॉमर्स की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, नौकरी नहीं मिलने से थी परेशान