न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बहरागोड़ा थाना पुलिस ने 78 किलो गांजा के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। साकची में एसएसपी ऑफिस में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने सात आरोपियों को पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में घाटशिला के कीताडीह का रहने वाला राजू दास, बहरागोड़ा के गुहियापाल का रहने वाला सच्चिदानंद बेरा, घाटशिला के खड़ियाशोल का रहने वाला सपन कुमार गोराई, बहरागोड़ा के दुबराजपुर का रहने वाला अभिषेक गिरी, घाटशिला के गोपालपुर का रहने वाला राजदीप सिंह, डुमरिया के भागाबंदी का रहने वाला मंसाराम दास और बहरागोड़ा के जयनादाही के रहने वाले मिहिर कुमार घोष शामिल हैं। यह 78 किलोग्राम गांजा 38 पैकेट में रखा गया था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि इनके पास से सात मोबाइल, एक टाटा टियागो गाड़ी और एक मारुति स्विफ्ट बरामद की है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि बहरागोड़ा पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी कलियाडांगा के पास मारुति स्विफ्ट और टाटा टियागो पहुंची। इनको रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर गाड़ियों को लेकर भागने लगा। पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग आंध्र प्रदेश के विजयनगर से गांजा लेकर आ रहे थे। यह गांजा जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला, मुसाबनी आदि इलाके में भेजा जाना था।
Bahragoda police station arrested 7 people with 78 kg ganja and sent them to jail, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Rural SP gave information after holding a press conference in Sakchi, जमशेदपुर न्यूज़, बहरागोड़ा थाना पुलिस ने 78 किलो गांजा के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण SP ने दी जानकारी