न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा रांची नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा में वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप की जांच का अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन विभाग ने चलाया। जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप नहीं था। उन सभी से जुर्माना वसूला गया। कुल ₹9000 का जुर्माना वसूला गया है। यही नहीं, इस मौके पर वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाया गया। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग ने कैंप लगाकर ड्राइवरों का हेल्थ चेकअप कराया। यह हेल्थ चेकअप कैंप मानगो बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, साकची बस स्टैंड, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में लगाया गया। इस दौरान 240 लोगों का ब्लड प्रेशर की जांच की गई। 275 ड्राइवरों के स्वास्थ्य संबंधी अन्य जांच हुई। गौरतलब है कि 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।