न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के समाज कल्याण के पास 25 दिसंबर को बदमाशों ने एक कार सवार से सोने की चेन और चांदी की चेन लूट ली थी। इस घटना में टेल्को थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि सबुज कल्याण के पास कार सवार से लूटपाट करने वाले तीनों अपराधी रिवर व्यू कॉलोनी के पास खड़े हैं। इस पर टैंगो मोबाइल पुलिस और पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस को देखकर तीनों बदमाश स्कूटी पर भागने लगे। लेकिन एक बदमाश स्कूटी से गिर गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश ने अपना नाम करण भुइयां बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस सिटी एसपी ने बताया कि करण दुनिया के पास से एक पिस्टल और लूटी गई चांदी की चेन बरामद हुई है। करण भुइयां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कानू भट्ठा में एक घर में किराए पर रहने वाला है।
पुलिस ने करण भुइयां को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में इलाज कराने के बाद जेल भेज दिया है।