न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना पुलिस ने गुरुवार को शंकोसाई रोड नंबर 2 से एक अपराधी आकाश उर्फ छोटू को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह अपराधी आकाश शंकोसाई और अन्य इलाके में घूम घूम कर ब्राउन शुगर बेच रहा था। पुलिस ने आकाश के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद की है। पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर लाकर यहां बेचता है। पुलिस लिखा पढ़ी करने के बाद आकाश को एमजीएम अस्पताल ले गई। यहां मेडिकल जांच कराने के बाद अपराधी आकाश को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।