न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पूसालोटा के डूंगरी में एक युवती की हत्या कर दी गई है। हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है। गुरुवार को पुलिस ने झाड़ियों से युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया है। शव देखने से लगता है कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और फिर गला दबाकर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। युवती के सर और चेहरे पर जख्म के निशान हैं। शव मिलने के बाद पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा की युवती की हत्या क्यों की गई। पोस्टमार्टम से इस बात की पुष्टि हुई है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है या नहीं। पुलिस अब तक शव की पहचान भी नहीं करा पाई है। कई लोगों को बुलाकर शव दिखाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। माना जा रहा है कि जन्माष्टमी मेले में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिल सकता है। रविवार को चक्रधरपुर में साप्ताहिक बाजार लगती है। बाजार में इलाके के ग्रामीण खरीदारी के लिए आते हैं। जन्माष्टमी मेले के दौरान यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। पुलिस इन कैमरा को खंगाल रही है।