गुरुवार को मानसून सत्र का नवा दिन, महंगाई पर हंगामे के आसार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को नवां दिन है। इस दिन महंगाई के मुद्दे पर हंगामा हो सकता है। हंगामा के चलते निलंबित किए गए विपक्षी सांसद बुधवार से ही गांधी प्रतिमा के नीचे 50 घंटे के धरने पर बैठे हुए हैं। उनका धरना जारी है। इस धरने में महिला और बुजुर्ग सांसद भी हैं। गौरतलब है कि लोकसभा में सरकार का विरोध करने के चलते चार कांग्रेस सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। 19 राज्यसभा सांसदों को इस हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। हालांकि निलंबन की कार्रवाई की चारों तरफ आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि लोकसभा और राज्यसभा में सांसद सरकार की नीतियों का हमेशा विरोध करते रहे हैं। विपक्ष इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विपक्ष अगर संसद में जनहित के मुद्दे नहीं उठाएगा तो फिर कौन उठाया।