जमशेदपुर: : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 2 में रोलेक्स ट्रेवल ऑफिस में वीजा को लेकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में रोलेक्स ट्रेवल ऑफिस के शाहबाज खान, महिला सदफ नौशाद और सरफराज खान घायल हुए हैं। सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया। घायल शाहबाज खान ने बताया कि मारपीट करने में आलम हुसैन, गुड्डू जमाल और मनोहर आसिफ समेत 10 युवक शामिल थे। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर आलम हुसैन और गुड्डू जमाल वीजा लेने ऑफिस आए थे। स्टाफ ने उनसे पेमेंट करने को कहा। तभी वह मारपीट करने लगे। इस पर उन्होंने मलिक को बुलाया तो इन लोगों ने मलिक के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।
Azad Nagar police station area, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 2 स्थित रोलेक्स ट्रेवल ऑफिस में वीजा को लेकर युवकों ने की मारपीट, Jharkhand News, Newsbee news, Old Purulia Road No. 2, three people injured, Youths beat up over visa issue aछravel Office, तीन लोग घायल