जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी में बिल्डर दीपक चौधरी की गोली से घायल युवक अभिषेक मिश्रा की इलाज के दौरान रांची के रिम्स अस्पताल में मौत हो गई है। अभिषेक मिश्रा ने गुरुवार को दम तोड़ा। इस मामले में मानगो थाने में बिल्डर दीपक चौधरी और उसके चालक भूषण महतो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया था। अब अभिषेक मिश्रा की मौत के बाद हत्या के प्रयास का मामला हत्या के मुकदमे में तब्दील हो जाएगा। अब धारा 307 के बजाय धारा 302 का केस चलेगा। घटना इसी साल 4 जुलाई की है। अभिषेक मिश्रा का इलाज टीएमएच में चल रहा था। के बाद उसे रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था। आज उस ने दम तोड़ा। गौरतलब है कि बिल्डर दीपक चौधरी ने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान मंगाया था। डिलीवरी ब्वाय रिशु सिंह सामान देने गया था। लेकिन, दीपक चौधरी ने सामान लेने से मना कर दिया। इस पर रिशु सिंह और दीपक चौधरी के बीच झगड़ा हुआ। तभी दीपक चौधरी ने गोली चलाई जो रिशु सिंह को लगने के बजाय नजदीक खड़े अभिषेक मिश्रा को जा लगी। जबकि, अभिषेक मिश्रा का इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था। बिल्डर दीपक चौधरी रिशु सिंह को गोली मारना चाहता था लेकिन बदकिस्मती से गोली अभिषेक मिश्रा को लग गई। अभिषेक मिश्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी मैन के साथ मारपीट करने व फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
case will be converted into murder, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tata main hospital, TMH, Youth injured by builder's bullet in Sahara City of Mango police station area dies during treatment in TMH, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी में बिल्डर की गोली से घायल युवक की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत, हत्या में तब्दील हो जाएगा केस