जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के जेल एरिया प्यून कॉलोनी की रहने वाली पुष्पा देवी लापता हो गई है। पुष्पा देवी 2 मार्च को विवेकानंद स्थित काली मंदिर में पूजा करने के लिए निकली थी। लेकिन, घर वापस नहीं पहुंची। घरवालों ने काफी खोजबीन की। महिला के पति और बेटे ने महिला को पड़ोस में तलाशा। इसके बाद रिश्तेदारों को फोन कर भी पता किया। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि महिला पुष्पा देवी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था और मानसिक तौर से बीमार भी थी। इसके बाद मामले की शिकायत साकची थाने में की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।
complaint in Sakchi police station, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र के जेल एरिया प्यून कॉलोनी की रहने वाली महिला लापता, Jamshesdpur crime news, Jharkhand News, Newsbee news, Sakchi crime news, Woman resident of jail area Peon Colony of Sakchi police station area missing, साकची थाने में शिकायत