गुडाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के विभिन्न गांव में मतदाता पर्ची बांटने का काम जोर-शोर से चल रहा है। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के गांव में मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं। गुड़ाबांदा के बीडीओ ने अर्जुनबेड़ा, सिंहपुरा, ज्वालाकाटा, हथियापाटा, मुचरीसोल, जियान, पहाड़पुर आदि गांव का निरीक्षण किया। वह यह देखने गए थे कि बीएलओ मतदाता पर्ची बांट रहे हैं या नहीं। बीडीओ ने पाया कि सभी जगह मतदाता पर्ची बांटने का काम चल रहा है।