न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटमदा : पटमदा ब्लाक के कमलपुर थाना क्षेत्र के गेरूवाला गांव में अवैध खनन के चलते ग्रामीण हलकान हैं। यहां रात में अवैध खनन कर हाईवा व ट्रकों पर पत्थर लाद कर ले जाया जाता है। यह ट्रक बिना चालान के ही ले जाए जाते हैं। ट्रक चालकों के पास कोई भी ट्रांजिट परमिट नहीं होता।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर: बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल ग्राउंड में 6 से 8 जनवरी तक होगा जमशेदपुर डाग शो, बीगल और लैब्राडोर में पहली बार प्रतियोगिता
इससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, सड़कें भी खराब हो रही हैं। गुरुवार की रात ग्रामीणों ने रात भर निगरानी की ग्रामीणों का कहना है कि रात भर में 40 से 50 हाईवा व अन्य ट्रकों पर लादकर पत्थर ले जाए गए हैं। गेरूवाला के ग्रामीणों का आरोप है कि यह हाईवा वाले दुर्घटना को भी अंजाम देते हैं। किसी की दीवार तोड़ देते हैं तो किसी बाइक को टक्कर मार देते हैं। ग्रामीणों ने इनके खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। ग्रामीण शुक्रवार को इसके विरोध में बैठक करेंगे। मीटिंग शाम को होगी। गांव के राजेश ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने इस मामले में साकची जाकर जिला प्रशासन से शिकायत की थी। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।