Jamshedpur: ( Ulidih Murder) उलीडीह थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह रोड स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सौरभ शर्मा की लाश मिली थी। उसका गला बियर की बोतल तोड़ कर कांच के टुकड़े से रेत कर उसकी हत्या की गई थी। हत्या की इस घटना को तीन हत्यारोपियों ने मिल कर अंजाम दिया था। मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। (Ulidih Murder)
इसे भी पढ़ें – स्कूटी सवार, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस से की हाथापाई
Ulidih Murder : ये दो हत्यारोपी गिरफ्तार

Ulidih Murder : प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए हत्यारोपी
शनिवार को एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले उलीडीह थाना क्षेत्र के उलीडीह क्लब रोड के रहने वाले विक्की सिंह उर्फ अप्पा राव और न्यू उलीडीह क्लब रोड के रहने वाले सूरज बांडरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने खून लगी बियर की बोतल का धारदार टुकड़ा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए हैं। बताते हैं कि हत्या की यह घटना पैसों के लेनदेन के बंटवारे को लेकर हुई थी। एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।
लाश मिलने के बाद फैल गई थी सनसनी
गौरतलब है कि उलीडीह में इस सरकारी स्कूल में शुक्रवार की सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। इलाके के लोग लाश देखने को जुट गए थे। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई पता चला है कि चारों लोगों ने किसी घटना को अंजाम दिया था और वहां से मिले पैसे के बंटवारे के विवाद में यह हत्या हुई है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है।