जमशेदपुर : डोबो के आगे सपड़ा में मंगलवार को स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूब कर मौत हो गई है। दोनों युवक कदमा के रहने वाले थे। जिन युवकों की डूब कर मौत हुई है उनमें कदमा निवासी आदर्श पांडे और करनजीत सिंह हैं। यह अपने साथियों के साथ बाइक से सपड़ा गए थे। वहां स्वर्णरेखा नदी में दोनों युवक नहाने के लिए उतर गए। उनके साथी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि दोनों ने कहा कि वह नहा कर आते हैं। नहाने के दौरान ही पानी का तेज बहाव आया और दोनों डूब गए। दोनों युवकों को निकाल कर अस्पताल लाया गया। आदर्श पांडे को एमजीएम अस्पताल लाया गया। जबकि करनजीत सिंह को टीएमएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।