चतरा: चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवानों के नाम शुकन राम और सिकंदर सिंह हैं। शुकन राम पलामू और सिकंदर बिहार के रहने वाले थे। एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसको एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया। यहां आर्किड हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ चतरा के सदर और वशिष्ठ नगर जोड़ी थाना क्षेत्र के बीच बैरियो के जंगल में हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है। बताते हैं कि नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे और पुलिस पार्टी के पहुंचते ही हमला कर दिया। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की है। इस हमले में दो अन्य जवान कृष्णा और संजय भी घायल हुए हैं। चतरा के डीसी आबू इमरान और एसपी घटना की जानकारी मिलते ही चतरा सदर अस्पताल पहुंचे।
Chatra : चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद, Chatra News, Jharkhand News, News Bee news, Newsbee news, one soldier was airlifted to Ranchi in critical condition., three injured in the encounter between police and Naxalites in Chatra, Two soldiers martyred, गंभीर हालत में एक जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, चतरा नक्सल मुठभेड़, तीन घायल