न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह के छोटा गोविंदपुर सुभाष नगर के रहने वाले अनुराग पांडे के घर से उनके दोस्त अनुपम पांडे का दो लैपटॉप, अन्य सामान और नकदी की चोरी हो गई है। इसकी जानकारी होने के बाद अनुपम पांडे ने अनुराग पांडे को पूरी बात बताई। इसके बाद परसूडीह थाने तक मामला पहुंचा। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अनुपम ने बताया कि वह 4 मई को सुबह अपने दोस्त के घर गए थे और थोड़ी ही देर बाद उनका दो लैपटॉप, नकदी, स्मार्ट वाच, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान चोरी हो गया। चोरी गए कीमत की सामान की कीमत डेढ लाख रुपए बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई के रहने वाले व्यक्ति को एमजीएम थाने में पीटा गया, एसएसपी से शिकायत
Pingback : एमजीएम अस्पताल के जनरल वार्ड में ऑक्सीजन की कमी से तड़प तड़प कर मरीज की जान जाने के बाद परिजनों ने
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह रोड पर स्क्रैप के गोदाम में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, लाखों का