जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह के घर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर यहां से लगभग ₹15000 कैश और 22 लाख रुपए कीमत का आभूषण पार कर ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ चेन्नई गए थे। उनके घर पर उनके दो मौसेरे भाई थे। दोनों भाई सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे खाना खाने गए और खाकर जब रात को 9:00 बजे लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और वहां रखा आभूषण और नकदी गायब था। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार जमशेदपुर लौटे और मामले की शिकायत पुलिस से की।
here thieves stole cash and precious gold jewelery, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: बर्मामाइंस के अधिवक्ता के घर में मौजूद दो मौसेरे भाई खाना खाने गए थे बाहर, Jamshesdpur crime news, Jharkhand crime news, Jharkhand News, Newsbee news, Two cousin brothers present in the house of an advocate of Burmamines had gone out for dinner, यहां चोरों ने पार कर दिया नकदी व सोने के बेशकीमती जेवरात