जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान नामक संगठन कई साल से आदिवासियों के लिए जनगणना में सरना धर्म कोड की मांग कर रहा है। कदमा में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि अगर 31 मार्च तक सरना धर्म कोड का ऐलान नहीं हुआ तो 7 अप्रैल को भारत बंद किया जाएगा। इस दौरान रेल और रोड भी चक्का जाम होगा। सालखन मुर्मू ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भी लिख दिया है।
information given in Kadma., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: आदिवासी सेंगेल अभियान ने सरना धर्म कोड को लेकर 7 अप्रैल को भारत बंद व रेल रोड चक्का जाम का किया ऐलान, Jharkhand News, Newsbee news, Tribal Sengel Abhiyan announced Bharat Bandh and Rail Road Chakka Jam on April 7 regarding Sarna Dharma Code, कदमा में दी जानकारी