जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल सिविल डिफेंस ने शनिवार को इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनी लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को आपदा राहत का प्रशिक्षण दिया गया। रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने ट्रेनी लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन में दो तरह आग लगने की संभावना होती है। एक शॉर्ट सर्किट इलेक्ट्रिक फायर से और दूसरा मैटेलिक फायर घर्षण से शुरू होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक इंजन और डीजल इंजन में डीपी फायर शमन और कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशमन दी जाती है। आपात स्थिति में इसका उपयोग करना चाहिए। आग लगने पर भगदड़ की स्थिति में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने का तरीका भी बताया गया। अग्निशामक यंत्र का डेमो सिविल डिफेंस के वरिष्ठ वालंटियर शंकर प्रसाद, सीपीआर की विधि का डेमो टीएन पांडे और घायलों को बैंडेज करने का डेमो अनामिका मंडल ने दिया। एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने की भी विधि बताई गई। आपदा राहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में 300 ट्रेनी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: ट्रेनी व सहायक लोको पायलट को बताए गए ट्रेन में लगी आग बुझाने के तरीके, Jharkhand News, Newsbee news, Tata nagar railway station News, Trainee and assistant loco pilot were taught how to extinguish fire in a train, workshop held at Electric Loco Training Center, इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर में हुई कार्यशाला