– तीन शहरों की जलापूर्ति योजनाओं की निविदा जल्द
– विश्वबैंक के अधिकारियों ने धनबाद की सड़क परियोजना और खूंटी शहरी जलापूर्ति के कार्य को सराहा
रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अरवा राज कमल ने विश्व बैंक के अधिकारियों से भी रांची के प्रतिष्ठित सिवरेज सिस्टम के अधिष्ठापन में वित्तीय सहयोग देने का आग्रह किया है। सचिव ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में मिलने आये विश्वबैंक के प्रतिनिधि मंडल से यह आग्रह किया। सचिव के अनुरोध पर विश्वबैंक के अधिकारियों ने सकारात्मक रूख इजहार किया।
इसके अलावा सचिव राजकमल ने विश्व बैंक के सहयोग से शुरू की जाने वाली गुमला, लोहरदगा एवं कपाली शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति पर भी चर्चा की। उन्हें बताया गया की इन तीनों योजनाओं की निविदा जल्द निकाली जायेगी। इन योजनाओं को धरातल पर उतार कर लगभग 1.60 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इन तीनों योजनाओं पर 330 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विश्वबैंक के वित्तीय सहयोग से धनबाद में स्मार्ट रोड बन रहा है। विश्वबैंक के सहयोग खूंटी जलापूर्ति योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू की जा चुकी है। दोनों योजनाओं पर विश्वबैंक ने संतोष व्यक्त किया।
रांची और धनबाद सिवरेज योजना लगभग 5500 करोड़ की है जो फिलहाल एशियाई विकास बैंक के वित्तीय सहयोग प्रस्तावित है। रांची सिवरेज सिस्टम के निर्माण की योजना लगभग 3000 करोड़ की है । राजधानी के सभी 53 वार्ड को चार जोन मे बाट कर सिस्टम को अधिष्ठापित किया जायेगा। डीपीआर तैयार है। स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग हो चुकी है। सचिव से विश्व बैंक की टीम लीडर वसुधा थावाकर और रोबिन ठाकुर ने मुलाकात की जबकि जुडको की ओर पीडीटी श्री गोपाल जी, डीपीडी श्री उत्कर्ष मिश्र और डीजीएम श्री आलोक मंडल उपस्थित रहे।
330 crore rupees will be spent, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Kapali News, Lohardaga and Gumla, Ranchi News, Tatanagar News, Three district supply schemes will be established in Kapali, कपाली, कपाली समाचार, खर्च होंगे 330 करोड रुपए, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, रांची न्यूज़, रांची समाचार, लोहरदगा व गुमला में स्थापित होगी तीन जिला पूर्ति योजनाएं