जमशेदपुर : लौह नगरी में बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सिख समुदाय जुलूस निकालेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार यानी 17 जनवरी को शहर में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी है। भारी वाहनों का परिचालन सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 तक पूरी तरह बंद रहेगा। यात्री बसों को इसमें छूट रहेगी। नो एंट्री संबंधी आदेश मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त आदेश से जारी कर दिया गया है।