Home > Crime > Ruckus In MGM : बिस्टुपुर स्थित अपने ससुराल में जली महिला की MGM अस्पताल में मौत के बाद बवाल, महिलाओं ने एक आरोपी की पकड़ कर की पिटाई + VDO

Ruckus In MGM : बिस्टुपुर स्थित अपने ससुराल में जली महिला की MGM अस्पताल में मौत के बाद बवाल, महिलाओं ने एक आरोपी की पकड़ कर की पिटाई + VDO

Jamshedpur: बिष्टुपुर में राम मंदिर के पीछे क्वार्टर के सामने जली परसुडीह के कालिंदी बस्ती की रहने वाली युवती करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी की मौत के बाद एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को जमकर हंगामा (Ruckus In MGM ) हुआ। कालिंदी बस्ती की रहने वाली महिलाएं एमजीएम अस्पताल पहुंची करीना की मौत से आकर्षित महिलाओं ने करीना को जलाने के एक आरोपी कृष्ण बाग को एक वार्ड से पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में होमगार्ड के जवान पहुंचे होमगार्ड के जवान के सामने भी किशन बाग की धुनाई ( Ruckus In MGM) हुई। होमगार्ड के जवानों ने किशन बाग को साकची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Ruckus In MGM: पीड़ित युवती करीना उर्फ पूजा कालिंदी

Ruckus In MGM: पीड़ित युवती करीना उर्फ पूजा कालिंदी

Ruckus In MGM: 12 फरवरी को बिष्टुपुर में जली थी महिला

Ruckus In MGM: आरोपी किशन बाग की धुनाई करतीं

Ruckus In MGM: आरोपी किशन बाग की धुनाई करतीं

करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी 12 फरवरी को अपने पति सनी बाग से मिलने बिष्टुपुर गई थी। इसी दिन वह बुरी तरह जल गई थी। उसी दिन उसे पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बर्न वार्ड में सोमवार की देर रात करीना कालिंदी ने दम तोड़ दिया है। मंगलवार को सुबह करीना कालिंदी के परिजन और कालिंदी बस्ती की महिलाएं एमजीएम अस्पताल पहुंचीं। यहां उन्होंने एक आरोपी किशन बाग को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह जानकारी मिलने पर होमगार्ड वहां पहुंचे और किसी तरह महिलाओं से बचकर वार्ड से बाहर लाए। जहां उसे साकची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur AQI : टेल्को इलाके में कंपनी क्वार्टर पर बुलडोजर चलाने से बढ़ा AQI

सन्नी बाग ने की है दो शादी 

महिलाओं ने बताया कि करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी के पति सन्नी बाग ने दो शादी की है। इसे लेकर करीना कालिंदी ने केस भी किया था। मुकदमा चल रहा था। जहां सन्नी बाग ने करीना कालिंदी से यह कहकर समझौता कर लिया कि वह उसे भी रखेगा। लेकिन समझौते के बाद जब सन्नी बाग का मुकदमा खत्म हो गया तो उसने करीना कालिंदी की बात मानने से इनकार कर दिया। वह करीना कालिंदी का फोन नहीं उठा रहा था। 12 फरवरी को करीना कालिंदी उसके घर गई तो वहां सन्नी बाग, उसके भाई किशन बाग और उसकी मां से करीना की बहस हो गई।

अपने बयान में सन्नी, किशन व उसकी मां को बताया आरोप 

जलने के बाद करीना ने बयान में कहा है कि उसे सन्नी बाग, किशन बाग और उसकी मां ने पेट्रोल डालकर जलाया है। कालिंदी बस्ती की महिलाओं का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। घटना 12 फरवरी की है। इस मामले में बिष्टुपुर थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जबकि डीएसपी का कहना है कि अभी तक मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। करीना कालिंदी के परिजनों ने मंगलवार को किशन बाग को पड़कर पुलिस को सौंपने के बाद दोबारा एक आवेदन दिया है और मामले में कार्रवाई की मांग की है

You may also like
Marijuana : जेम्को बस स्टैंड के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
Purse Snatching : बिष्टुपुर और बर्मामाइंस मे छिनताई की घटना अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Murder Mystry: किसका नर कंकाल
Murder Mystry : मानगो में सुंदरवन फेस टू के नजदीक केला गोदाम के पास मिला नर कंकाल

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!