न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : माय कंट्री इज माय फैमिली संस्था के पदाधिकारियों ने गुरुवार को साकची में एसएसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर मांग की कि शास्त्री नगर में हुए सांप्रदायिक बवाल के मामले में किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो। इस मामले में उन्हें जांच के बाद रिहा किया जाए। पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने कहा कि शास्त्री नगर में हुए बवाल को जिला प्रशासन ने बड़ी सूझबूझ से काबू में किया था। इसके लिए वह जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने संस्था के पदाधिकारियों से कहा कि पुलिस मामले की पूरी तरह से छानबीन कर रही है। जो दोषी हैं, उन्हीं को जेल भेजा जा रहा है। जो निर्दोष हैं। उनको नहीं गिरफ्तार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- साकची के गेस्ट हाउस में छापामारी के बाद पकड़ा गया सेक्स रैकेट, कई प्रेमी युगल गिरफ्तार
Pingback : नाबालिग का अपहरण, कपाली के रहने वाले युवक व उसके परिवार की प्राथमिकी दर्ज की गई - News Bee
Pingback : शास्त्री नगर में हुए सांप्रदायिक बवाल के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन द्वारा ग
Pingback : उलीडीह थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद
Pingback : साकची में एसएसपी कार्यालय के सामने वाली मेन रोड पर बदमाशों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - News Bee