जमशेदपुर : गोलमुरी के केबल टाउन में स्वामी लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस मंदिर में सुंदरीकरण का भी काम चल रहा है। मंदिर परिसर में 18000 वर्ग फीट से ज्यादा बड़ी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र की रंगोली बनाई जा रही है। इस रंगोली को 22 जनवरी को ड्रोन कैमरे के जरिए एलईडी स्क्रीन पर सबको दिखाया जाएगा। इसी दिन शाम को 11000 दीपों से मंदिर परिसर प्रज्वलित किया जाएगा और भजन का कार्यक्रम भी होगा। इसके जरिए कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश हो रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम लला के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी के उपलक्ष में यह रंगोली बनाई गई है। रंगोली बनाने के लिए कारपेट बिछाई गई है। इसी कार्पेट पर रंगोली बनाई जा रही है। रंगोली का निर्माण आर्टिस्ट विवेक मिश्रा कर रहे हैं। इससे पहले विवेक मिश्रा ने बिष्टुपुर राम मंदिर में 3000 वर्ग फीट क्षेत्र में रंगोली बनाई थी।
Jamshedpur : केबल टाउन में स्वामी लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर परिसर में बन रही 18000 वर्ग फीट की रंगोली ड्रोन के जरिए एलईडी स्क्रीन पर दिखेगी, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, The 18000 square feet rangoli being built in the Swami Lakshmi Narayan Birla temple complex in Cable Town will be visible on the LED screen through drones.