Jamshedpur: (Telco Crime) टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को कॉलोनी के टू क्रॉस रोड नंबर 15 में रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मी प्रकाश नायक के घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की है। घटना शनिवार शाम 7:00 बजे की है। बताते हैं कि अपना दबदबा कायम करने के लिए यह मारपीट की गई। मारपीट के दौरान टेल्को में अफरा तफरी मच गई थी। लोग परेशान हो गए थे। बाद में लोग एकजुट हुए तब हमलावर भागे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की जांच हो रही है। हमलावरों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें – Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Telco में बढ़ रहा Crime, हाकी, पिस्टल और विकेट लेकर आए थे बदमाश
हमलावर हॉकी स्टिक, पिस्टल और विकेट लेकर प्रकाश नायक के घर घुस गए। प्रकाश नायक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उनके सीने पर पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनके चेहरे, सर और पेट में चोट आई है। हमलावरों ने बीच बचाव कर रही उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी नायक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। यही नहीं उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर की खिड़की के शीशे तोड़ दिए। घर में मौजूद सामान को भी तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। प्रकाश नायक का कहना है कि यह मारपीट राणा प्रताप सिंह, उनके दो बेटों और उनके साथ आए अन्य युवकों ने की है। Telco Crime
नशे में धुत थे हमलावर
मारपीट करने वाले कई लोग नशे में धुत थे। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल प्रकाश नायक और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी नायक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।