न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने शुक्रवार को वन महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत बिष्टुपुर के जुबली पार्क में पौधा रोपण किया गया। इसके अलावा सीआरएम बारा, सिदगोड़ा के सिटी फॉरेस्ट, कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क, सिदगोड़ा के चिल्ड्रन पार्क और एग्रिको के नेचर ट्रेल में भी पौधे लगाए गए। 25 प्रजातियों के कुल 7000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने और टाटा स्टील युआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने भी पौधे लगाए।
इसे भी पढ़ें – सरायकेला के भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारी की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत