न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में 21 से 24 दिसंबर तक टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट में पीजीटीआई ने इस बार पुरस्कार की रकम दोगुनी कर दी है। पिछले साल डेढ़ करोड़ रुपए तक के पुरस्कार बांटे गए थे। इस बार 3 करोड रुपए तक के पुरस्कार बांटे जाएंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 24 दिसंबर शनिवार को बेल्डीह गोल्फ क्लब में होगा। इसके अलावा 77 बेहतरीन पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी अपनी गोल्फ की कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें, एसएसपी चौरसिया, ज्योति रंधावा, जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर, राशिद खान, शिव कपूर, मनु गंडास, युवराज सिंह संधू, अजीतेष संधू, ओम प्रकाश चौहान, करण दीप कोचर आदि शामिल है। इस चैंपियनशिप का पीजीटीआई अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी करेगी। टूर्नामेंट 4 राउंड में होगा। गोलमुरी में आधे मैदान में पहले नौ होल खेले जाएंगे। दूसरे नौ होल के खेल बेल्डीह गोल्फ मैदान में होंगे।
इसी तरह दूसरे हाफ में पहले नौ होल गोलमुरी में और दूसरे नौ होल बेल्डीह में खेले जाएंगे। यह जानकारी बेल्डीह गोल्फ क्लब में टाटा स्टील के अधिकारी संजीव पॉल और पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने दी। टाटा स्टील के संजीव पाल ने कहा कि दुनिया और भारत के गोल्फरों और प्रशंसकों के लिए यह खेल मानसिक एकाग्रता और धैर्य का प्रतीक है। इस चैंपियनशिप में कड़ी टक्कर होने की संभावना है। टाटा स्टील और टूर चैंपियनशिप के लिए बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स को दलमा हिल्स की पृष्ठभूमि पर सजाया गया है।
Pingback : साकची में मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास बंगाल से बर्मामाइंस जा रही तेज रफ्तार ट्रक पलटी, आवागमन रह