जमशेदपुर : एसएसपी ने जिले के 12 थानों के थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा उलीडीह व मऊ भंडार ओपी के प्रभारी को भी बदल दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी का आदेश मंगलवार की रात जारी हुआ। इस आदेश के अनुसार नेमधारी रजक को बिरसानगर का थाना प्रभारी बनाया गया है। अभिषेक कुमार को जादूगोड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। उपेंद्र नारायण सिंह को बोड़ाम का थाना प्रभारी बनाया गया है। पवन कुमार को गुड़ाबांदा का थाना प्रभारी बनाया गया है। चंदन कुमार बरसोल के थाना प्रभारी बने हैं। संतोष कुमार चाकुलिया के थाना प्रभारी बने हैं। अखिलेश कुमार श्याम सुंदरपुर के थाना प्रभारी बने हैं। विकास कुमार शर्मा बहरागोड़ा के थाना प्रभारी बने हैं। राजेंद्र कुमार मुंडा धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी बने हैं। रजनीश आनंद मुसाबनी के थाना प्रभारी बने हैं। प्रकाश कुमार रजक गोविंदपुर के थाना प्रभारी बने हैं। समीर तिर्की पोटका के थाना प्रभारी बने हैं। अमित कुमार को उलीडीह ओपी का प्रभारी बनाया गया है। गौतम कुमार को मऊ भंडार का ओपी प्रभारी बनाया गया है।
Jamshedpur : एसएसपी ने जिले के 12 थानों के बदले थाना प्रभारी, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, Pawan Kumar became police station incharge of Gudabanda., SSP changed police station incharge of 12 police stations of the district, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, पवन कुमार बने गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी