Home > Crime > Jamshedpur : एसएसपी ने जिले के 12 थानों के बदले थाना प्रभारी, पवन कुमार बने गुड़ाबांदा के नए थाना प्रभारी

Jamshedpur : एसएसपी ने जिले के 12 थानों के बदले थाना प्रभारी, पवन कुमार बने गुड़ाबांदा के नए थाना प्रभारी

जमशेदपुर : एसएसपी ने जिले के 12 थानों के थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा उलीडीह व मऊ भंडार ओपी के प्रभारी को भी बदल दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी का आदेश मंगलवार की रात जारी हुआ। इस आदेश के अनुसार नेमधारी रजक को बिरसानगर का थाना प्रभारी बनाया गया है। अभिषेक कुमार को जादूगोड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। उपेंद्र नारायण सिंह को बोड़ाम का थाना प्रभारी बनाया गया है। पवन कुमार को गुड़ाबांदा का थाना प्रभारी बनाया गया है। चंदन कुमार बरसोल के थाना प्रभारी बने हैं। संतोष कुमार चाकुलिया के थाना प्रभारी बने हैं। अखिलेश कुमार श्याम सुंदरपुर के थाना प्रभारी बने हैं। विकास कुमार शर्मा बहरागोड़ा के थाना प्रभारी बने हैं। राजेंद्र कुमार मुंडा धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी बने हैं। रजनीश आनंद मुसाबनी के थाना प्रभारी बने हैं। प्रकाश कुमार रजक गोविंदपुर के थाना प्रभारी बने हैं। समीर तिर्की पोटका के थाना प्रभारी बने हैं। अमित कुमार को उलीडीह ओपी का प्रभारी बनाया गया है। गौतम कुमार को मऊ भंडार का ओपी प्रभारी बनाया गया है।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!