जमशेदपुर : हलुदबनी में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बुधवार को हुए इस टूर्नामेंट के सेकेंड सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ थे। विशिष्ट अतिथि झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू थे। उनके साथ समाजसेवी कन्हैया हांसदा भी मौजूद रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट बिरसा मेमोरियल सोसायटी कर रही है। समिति ने सभी अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। सेकंड सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि विजय मछुआ ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट सभी गांव में होने चाहिए। इससे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई होगी। इस मौके पर सन हांसदा, रवि पात्रो, मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे।
., Jamshedpur : हलुदबनी में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट के सेकेंड सेमीफाइनल के मैच का समाजसेवी विजय मछुआ ने किया उद्घाटन, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur football tournament, Jamshesdpur Sports News, Jharkhand News, Newsbee news, Social worker Vijay Machhua inaugurated the second semi-final match of the ongoing football tournament in Haludbani