Home > Jamshedpur > Sky Diving : जमशेदपुर में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत, किरीबुरू में शुरू होगा खनन पर्यटन

Sky Diving : जमशेदपुर में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत, किरीबुरू में शुरू होगा खनन पर्यटन

Jamshedpur: जमशेदपुर में रविवार को पर्यटन मंत्री सुदीप कुमार सोनू ने स्काई डाइविंग (Sky Diving) फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्काई डाइविंग फेस्टिवल 23 फरवरी तक चलेगा। फेस्टिवल के पहले दिन 50 लोगों ने स्काईडाइविंग की है। सबसे पहले पश्चिम बंगाल की महिला मुनमुन दास और सौरभ पाल ने स्काईडाइविंग की। इन दोनों को प्लेन से 10000 फीट की ऊंचाई पर ले जाया गया और फिर वहां से इन लोगों ने स्काईडाइविंग ( Sky Diving) की।

इसे भी पढ़ें – Sonari Fighting : सोनारी में चाऊमीन दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला चप्पल दुकानदार व उसके भाई के साथ की मारपीट

Sky Diving सबसे पहले बंगाल की महिला ने की स्काई डाइविंग 

मुनमुन दास ने कहा कि स्काई डाइविंग का उनका सपना आज पूरा हुआ। यह अनोखा अनुभव था। मुनमुन दास पश्चिम बंगाल पुलिस में हैं। जबकि सौरभ पाल लोको पायलट हैं। दोनों पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर स्काई डाइविंग के लिए आए थे। यहां स्काई डाइविंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। पहले दिन 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्हें स्काईडाइविंग कराई गई। रजिस्ट्रेशन के लिए 33000 रुपए लिए जा रहे हैं। अगर कोई कैमरा भी साथ ले जाना चाहता है तो उसे ₹8000 अलग से देने होंगे।

किरीबुरु में शुरू होगा खनन पर्यटन

सोनारी में Sky Diving का उद्घाटन करते पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

सोनारी में Sky Diving का उद्घाटन करते पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

स्काईडाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन की चार बड़ी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इन योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरु में खनन पर्यटन शुरू होगा। सैलानी देख सकेंगे कि किस तरह खनन किया जा रहा है। कुछ खदानें पर्यटकों के लिए खोली जाएंगी। इसके लिए सेल के अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

इसलिए किया Sky Diving के लिए जमशेदपुर का चुनाव

स्काईडाइविंग के लिए जमशेदपुर का चुनाव करने के सवाल पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में हर धर्म समुदाय के लोग रहते हैं। यहां हर प्रदेश के लोग रहते हैं। इसीलिए स्काईडाइविंग के लिए जमशेदपुर को चुना गया है।

You may also like
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Advocate: सुधार के नाम पर वकील समुदाय पर अंकुश लगाना चाहती है केंद्र सरकार, बोले कुलविंदर
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
Basketball : अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे. पी. सिंह का खेलो इंडिया में चयन, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दी बधाई

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!