जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना पुलिस ने पूर्व जज स्वर्गीय डीएन उपाध्याय के गार्ड के रूप में तैनात रहे छाकू राम हांसदा का मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीताराम डेरा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि गौरव भुइयां उर्फ ज्योति और राहुल भुइयां ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह दोनों आरोपी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कानू भट्टा इलाके के रहने वाले हैं। सीताराम डेरा थाना पुलिस ने दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो दोनों ने आरोप स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया। छाकुर राम हांसदा का मोबाइल 24 दिसंबर को चोरी हुआ था।
Jamshedpur Politics, Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना पुलिस ने स्वर्गीय जज डीएन उपाध्याय के गार्ड रहे व्यक्ति का मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Sitaramdera police station arrested two accused of stealing the mobile phone of a person who was the guard of late judge DN Upadhyay and sent them to jail.