शांतिपुंज यात्री बस गुरुवार को दोपहर रूईया मोड़ के पास एक पेड़ से जा टकराई। इससे यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस रांची से किरीबुरू आ रही थी। इस सड़क हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बस का ब्रेक फेल हो गया था। इस वजह से ड्राइवर बस का संतुलन खो बैठा और बस एक पेड़ से टकरा गई। इस सड़क हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।