Home > Crime > Seraikela Clerk Arrested : सरायकेला के विशेष प्रमंडल का बड़ा बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई 

Seraikela Clerk Arrested : सरायकेला के विशेष प्रमंडल का बड़ा बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई 

Jamshedpur : (Seraikela Clerk Arrested)सरायकेला खरसावां जिले के विशेष कार्य प्रमंडल में सर्विस करने वाले अजीत कुमार महतो के ग्रुप बीमा की राशि देने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बड़ा बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बड़ा बाबू का नाम क्षेत्र मोहन महतो है। वह सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रेगाल बेड़ा का रहने वाला है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी आरोपी बड़ा बाबू को लेकर जमशेदपुर आए हैं। आरोपी बड़ा बाबू से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Hazrat Abutalib Birthday : रसूल ए अकरम के चचा हजरत अबूतालिब अलैहिस्सलाम की वेलादत पर रही महफिल की धूम+ VDO

Seraikela Clerk Arrested : सेवाकार्य के दौरान हुआ था अजीत का निधन

Seraikela Clerk Arrested: जमशेदपुर का एंटी करप्शन ब्यूरो का कार्यालय

Seraikela Clerk Arrested: जमशेदपुर का एंटी करप्शन ब्यूरो का कार्यालय

पीड़ित राहुल महतो ने बताया कि वह छोटा गम्हरिया का रहने वाला है। उसके पिता अजीत कुमार महतो सरायकेला खरसावां जिले के ग्रामीण विकास विशेष कार्य प्रमंडल में तैनात थे। विभाग में सेवा कार्य के दौरान ही अजीत कुमार महतो का निधन 15 नवंबर साल 2024 को हो गया था। इसके बाद राहुल कुमार महतो अपने पिता अजीत कुमार महतो के ग्रुप बीमा की राशि लेने के लिए सरायकेला स्थित विशेष कार्य प्रमंडल विभाग के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि वहां तैनात बड़ा बाबू क्षेत्र

मोहन महतो ने राहुल कुमार महतो से रिश्वत की मांग की। राहुल कुमार महतो का आरोप है कि क्षेत्र कुमार महतो ने कहा कि 10 हजार रुपए रिश्वत दो। तभी ग्रुप बीमा की राशि दी जाएगी। इसी के बाद राहुल कुमार महतो ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से की। एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी ने बताया कि राहुल कुमार महतो की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद राहुल कुमार महतो द्वारा क्षेत्र मोहन महतो को रिश्वत की पेशकश की गई और क्षेत्र मोहन महतो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

You may also like
Jamshedpur Jyoti Murder Case: जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग
Jamshedpur Jyoti Murder Case : पत्नी पर करता था शक, इसलिए मार डाला
Jamshedpur Bolero Theft : एनएच 33 स्थित महिंद्रा शोरूम से कैसे उड़ा ले गए बोलेरो, चोरी की कहानी सुन दंग रह गई पुलिस+VDO
Jamshedpur Drowning News : बाबूडीह बस्ती के दो किशोर नहाने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबे, तलाश जारी
Jamshedpur KarniSena Leader Murder : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की बालीगुमा में गोली मारकर हत्या, विरोध में एनएच जाम+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!