न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम के डिमना डैम में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डैम से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढें – 25 दिसंबर को बारीडीह के कदानी रोड पर होगी जाम स्ट्रीट, जमकर होगी मस्ती
बोड़ाम थाना प्रभारी ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक महिला का शव डैम में पड़ा है। इसके बाद उसे निकलवाया गया। महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसने आत्महत्या की है या फिर यह हत्या है। इसकी जांच की जा रही है।